14.1 C
Delhi
Hindi News » बॉलीवुड » सलमान खान से मिलने के लिए 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा फैन

सलमान खान से मिलने के लिए 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा फैन

सलमान खान को व्यापक रूप से आज का सबसे बड़ा बॉलीवुड सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने अपने अभिनय और दबंग रवैये से लोगों पर ऐसा जादू किया कि वह अब अपने देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हैं। सलमान के बारे में कहा जाता है कि उनके चाहने वालों की तादाद इतनी ज्यादा है कि उनकी ज्यादातर फिल्में उनके नाम पर ही सफल हो जाती हैं। 1992 में आई फिल्म दीवाना का गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं’ काफी मशहूर हुआ था। आज हम आपको सलमान खान के एक ऐसे ही फैन की कहानी बताएंगे जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। हालांकि सलमान खान का एक फैन उनसे मिलने के लिए इतनी दूर साइकिल चला चुका है

जबलपुर के रहने वाले समीर सलमान खान के इस फैन का नाम है। सलमान खान को देखने के लिए समीर जबलपुर से 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे। इस समय सलमान खान के साथ समीर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो इस बात का इशारा है कि सलमान ने जबरा के इस फैन का दिल नहीं तोड़ा जिसने उन्हें देखा और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan27a86)

- Advertisement -

सलमान खान के साथ समीर की यह फोटो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और इसमें समीर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ कैमरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में समीर की साइकिल भी नजर आ रही है, जिस पर सवार होकर वे सलमान खान से मिलने पहुंचे थे.

साइकिल पर सलमान का ब्रांड बीइंग ह्यूमन लिखा हुआ है। इसके साथ ही एक बोर्ड लगा है जिसके सामने ‘चलो उनको दुआ देते चले’ लिखा हुआ है। मैं जबलपुर से मुंबई तक पागल हो गया था। सलमान के लिए इस लड़के के प्यार को देखते हुए, यह मान लेना सुरक्षित है कि वह भाईजान का भी बहुत बड़ा प्रशंसक है। इस शख्स की अब हर जगह चर्चा हो रही है।

- Advertisement -
- Advertisment -