17.1 C
Delhi
Hindi News » एजुकेशन » 600 में से 590 नंबर लाकर सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनी टॉपर.

600 में से 590 नंबर लाकर सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनी टॉपर.

UP Board High School Topper 2023: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजों के साथ स्टेट टॉप स्कोरर्स की लिस्ट भी सार्वजनिक की गई है। प्रदेश में यूपी बोर्ड की 10वीं में टॉप करने वाली छात्रा सीतापुर के महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी सोनी है। छात्रा ने संभावित अंकों में से 98.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले और प्रदेश के सीता इंटर कॉलेज स्कूल में अपनी अलग पहचान बनाई है.

राज्य टॉप के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रा को स्कूल बुलाया और उसे चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया. स्कूल प्रशासन के अनुसार प्रियांशी कक्षा में काफी मेहनत करती थी और उसकी प्रतिबद्धता का परिणाम अब स्कूल और प्रदेश की जनता के सामने है.

- Advertisement -

माता-पिता का आशीर्वाद

प्रियांशी सोनी सीता इंटर कॉलेज में पढ़ती है। वह दीपचंद्र सोनी की बेटी हैं और सीतापुर महमूदाबाद टाउन के पैतेपुर गांव की मूल निवासी हैं। स्कूल प्रबंधन रमेश चंद वाजपेयी का दावा है कि बच्चों पर प्रशिक्षकों के विशेष ध्यान के कारण सीता इंटर कॉलेज लगातार उत्तर प्रदेश के शीर्ष दस छात्रों में शुमार होता है. उनका दावा है कि छात्रा कड़ी मेहनत करती है और अपनी पढ़ाई को लेकर जुनूनी है। इसी का नतीजा है कि छात्रा ने आज स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : अनुपम खेर ने अनिल कपूर के वीडियो का उड़ाया मजाक, कहा- चांद पर जा रहे हो

प्रियांशी सोनी के मुताबिक उसके पिता की शहर में ज्वैलरी की छोटी सी दुकान है। इससे उसका परिवार अपना भरण-पोषण कर पाता है और वही दुकान छात्रा की पढ़ाई का खर्चा भी उठाती है।

- Advertisement -
- Advertisment -