17.1 C
Delhi
Hindi News » बॉलीवुड » Anupama : रूपाली गांगुली का डांस देख पागल हो गए फैन्स|

Anupama : रूपाली गांगुली का डांस देख पागल हो गए फैन्स|

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ‘Anupama’ सीरियल की वजह से पॉपुलर हैं। इस शो की बदौलत उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। रूपाली शो से जुड़े सोशल मीडिया पर रूटीन लाइफ अपडेट देती रहती हैं।

रूपाली गांगुली डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके डांस एक्सप्रेशन देखने को मिले थे. रूपाली ने फिल्म ‘चमेली’ के गाने ‘भाग रे मन..’ पर डांस किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

- Advertisement -

रूपाली गांगुली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘दिमाग पर कंट्रोल नहीं होता.’

हाईएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भारतीय टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं । सूत्रों के मुताबिक शो की ‘अनुपमा’ हिट होने पर रूपाली रोजाना डेढ़ लाख रुपए चार्ज कर रही थी। लेकिन रूपाली एक सीनियर एक्ट्रेस हैं। अब रूपाली रोजाना तीन लाख रुपये फीस लेती है।

गौरतलब है कि रूपाली ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा का किरदार निभाकर फैंस के बीच पॉपुलर हुई थीं। रूपाली ने 1985 में फिल्म साहेब से एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। रूपाली ने 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की और उनका एक बेटा है

- Advertisement -
- Advertisment -