16.1 C
Delhi
Hindi News » मनोरंजन » अरहान ने मलाइका अरोड़ा के कपड़ों को देखकर उड़ाया मजाक, कहा- ‘आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो.

अरहान ने मलाइका अरोड़ा के कपड़ों को देखकर उड़ाया मजाक, कहा- ‘आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो.

मलाइका अरोड़ा: अपने गॉर्जियस अंदाज से लोगों को मदहोश करने वाली मलाइका अरोड़ा जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो तबाही मचा देती हैं। उनके लुक्स और फैशन सेंस के फैन्स उन्हें काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मलाइका का बच्चा मलाइका के फैशन सेंस को नापसंद करता है। यह तब स्पष्ट हो गया जब अरहान ने सार्वजनिक रूप से अपनी मां मलाइका अरोड़ा के कपड़ों का मजाक उड़ाया। अरहान ने मलाइका के पहनावे का मजाक उड़ाया और कुछ ऐसा बोल दिया कि एक्ट्रेस दंग रह गईं। वहीं अरहान का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े: FIFA World Cup लुक पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह बेहद अनोखा.

- Advertisement -

मलाइका इन दिनों टॉक प्रोग्राम ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आ रही हैं। मलाइका ने इस शो में न सिर्फ जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए बल्कि इसमें आए मेहमानों ने भी कई राज खोले। वहीं फैंस मलाइका के बेटे अरहान के साथ रिश्ते को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि अपनी बात रखते हुए अरहान ने मलाइका अरोड़ा के आउटफिट्स को देखने के बाद ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

इस टॉक शो के सबसे हालिया एपिसोड में, मलाइका अरोड़ा को स्लैक्स के साथ एक ट्रेंडी और शानदार ब्लाउज पहने देखा गया। अरहान मलाइका के आउटफिट के फैन नहीं थे। इसके बाद चैट शो में उन्होंने मलाइका के पहनावे का मजाक उड़ाया और कहा- ‘तुम अभी जेल की कैदी लग रही हो। आउटफिट की तुलना टेबल नैपकिन से भी की गई थी। मलाइका के बच्चे से ये सब सुनकर वह पहले तो अवाक रह गईं। लेकिन उसने टेलीविजन पर कुछ भी कहना उचित नहीं समझा और खिलखिलाने लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

- Advertisement -

अरहान ने शो पर कहा कि वह अपनी मौसी अमृता अरोड़ा के बहुत करीब हैं। उनके साथ उनका लिंक काफी मजबूत है। शो में अरहान ने कहा, ‘मेरा झुकाव अमृता की तरफ है। वह लगातार आपको देखने का प्रयास करती है।

- Advertisement -
- Advertisment -