10.1 C
Delhi
Hindi News » मनोरंजन » Munmun Dutta : गोल्डन ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं ‘बबीताजी’

Munmun Dutta : गोल्डन ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं ‘बबीताजी’

पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में बबीता (Munmun Dutta) का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मुनमुन दत्ता अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मुनमुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

- Advertisement -

गोल्डन आउटफिट

मुनमुन दत्ता गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सो.मीडिया यूजर्स ने मुनमुन दत्ता के इस वीडियो को काफी पसंद किया है।

मुनमुन दत्ता ने कहा, ‘मैं सुबह करीब साढ़े पांच बजे उठती हूं। और खूब पानी पीता है। इसके बाद वह जिम जाते हैं। जिम जाने से पहले मैं एक केला और भीगे हुए बादाम या सूखे मेवे खाती हूं। जिम से आने के बाद मैं नाश्ता करता हूं

- Advertisement -

दोपहर में मैं घर का बना खाना जिसमें दाल-चावल, सब्जियां, सलाद, घी और किसी भी तरह की भाजी खाती हूं। बंगाली होने के नाते मुझे रोटी ज्यादा पसंद नहीं है, चावल ज्यादा महंगा है। इसके अलावा मैं घर का बना घी ही खाता हूं

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4Ypxp6cZRaQ[/embedyt]

लंच के बाद मुनमुन दत्ता शाम को नाश्ता करती हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘शाम के नाश्ते में मैं फल, हल्का नाश्ता लेती हूं. नाश्ते के बाद मुझे चाय पीना पसंद है। चाय में मैं लेमन ग्रास, अदरक मिलाता हूं। साथ ही मैं रिफाइंड चीनी की जगह कच्ची चीनी का इस्तेमाल करता हूं।

- Advertisement -

 

- Advertisement -
- Advertisment -