20.1 C
Delhi
Hindi News » लेटेस्ट » Instagram Video: दादी ने किया बर्फ में ऐसा डांस, हो गई वीडियो वायरल

Instagram Video: दादी ने किया बर्फ में ऐसा डांस, हो गई वीडियो वायरल

Instagram Video: देश भर में मौसम सर्द होता जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों और दुनिया भर में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में ठंड से निपटने के लिए लोग अपने-अपने तरीके अपना रहे हैं। कुछ अलाव जला रहे हैं, जबकि अन्य बर्फ में नृत्य कर रहे हैं। जब बर्फ पड़ती थी, तो ऐसी ही एक दादी गर्मी से बचने के लिए पंजाबी धुनों पर नाचने लगती थीं। वीडियो देखें…

इसे भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मुनमुन दत्ता ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा-

- Advertisement -

दादी का ये इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दादी बर्फीले माहौल में हैं. यह एक विशिष्ट विशेषता के आधार पर एक विदेशी शहर प्रतीत होता है। दादी बब्बू मान के गाने ‘लोका ने पीती तुपका टुपका, मैं ता पीती बात नाल, चढ़ गई ओये…’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। गाने के बोल पर दादी शानदार चेहरे के भाव और डांसिंग मोशन कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saj khan (@saj.khan.2310)

2.7m व्यू हो चुके हैं

दादी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं। दादी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दादी के इस वीडियो को अब तक करीब 27 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक 182k लोग लाइक कर चुके हैं। इस पर करीब 1020 कमेंट आ चुके हैं। कमेंट्स में लोग चाहते हैं कि वह उतनी ही जिंदादिल रहें, जितनी तब थीं जब वह अपनी दादी की उम्र की थीं। दादी के डांस को यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मैं वीडियो को बार-बार देखता रहता हूं।

- Advertisement -
- Advertisment -