14.1 C
Delhi
Hindi News » लेटेस्ट » Viral Video: ‘मेरा दिल ये पुकारे’ गाने पर लड़की के शानदार डांस की लोगों ने जमकर तारीफ की.

Viral Video: ‘मेरा दिल ये पुकारे’ गाने पर लड़की के शानदार डांस की लोगों ने जमकर तारीफ की.

Viral Video: लता मंगेशकर का गाना मेरा दिल ये पुकार आजा का रीमिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दर पर, औसत आदमी से लेकर बड़े स्टार तक हर कोई रील बना रहा है और साझा कर रहा है। यह तब लोकप्रिय हुआ जब पाकिस्तान की आयशा नाम की एक लड़की का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। लड़की मेरा दिल ए पुकारे आजा गाना गा रही है। कुछ लड़कियां पागल भी हो गई हैं। इस गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो अभी सामने आया है.

इसे भी पढ़े:  Gopi Bahu Haldi Ceremony: क्या देवोलीना ‘गोपी’ भट्टाचार्जी कर रही हैं शादी? हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं।

- Advertisement -

वायरल वीडियो में एक लड़की पिंक टॉप और ब्लू पैंट में डांस करती नजर आ रही है. यह छोटी लड़की बड़े पैमाने पर तन कदमों की अदला-बदली कर रही है। यहां तक कि पाकिस्तानी लड़की आयशा भी इसके मुकाबले फीकी पड़ जाती है; मेरा दिल ए पुकारे 1954 में आई फिल्म नागिन का एक गाना है। गीत में वैजयंतीमाला और प्रदीप कुमार को चित्रित किया गया था। दर्शकों को फॉलो करते हुए फिलहाल इसके रीमिक्स वर्जन पर चर्चा हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katha Shinde (@kathashinde)

फुटेज को इंस्टाग्राम पर कटाशिंदे नाम के अकाउंट से पब्लिश किया गया था। यह वीडियो 7 दिसंबर को प्रकाशित हुआ था। इसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है। यह गाना वाकई लोकप्रिय है। अब तक माना जा रहा है कि इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -