11.1 C
Delhi
Hindi News » लेटेस्ट » Viral Video: खुलकर प्यार करेंगे! चलती स्कूटी पर लड़की किस करती रही

Viral Video: खुलकर प्यार करेंगे! चलती स्कूटी पर लड़की किस करती रही

Viral Video: रात का समय है और सड़क पर यातायात बहुत अच्छा है। इसी दौरान एक स्कूटी जबरदस्त रफ्तार से सड़क पर लहराती हुई आ रही है। स्कूटी पर एक लड़का और एक लड़की सवार हैं। लड़का स्कूटी चला रहा है और महिला अपने विपरीत लड़के के साथ छेड़खानी कर रही है. भारी ट्रैफिक के बीच हादसे से बेफिक्र लड़की अपने प्रेमी पुरुष को किस कर रही है. युवती के प्रेमालाप के बीच बालक ट्रैफिक को पीछे छोड़ते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। लड़का-लड़की प्यार में इतने बेफिक्र हैं कि भारी ट्रैफिक की आवाज भी उनके प्यार में खलल नहीं डाल रही है। सड़क पर दौड़ती गाड़ियां पीछे से पास मांगने के लिए हॉर्न दे रही हैं, लेकिन स्कूटी बिना किसी रोक-टोक के आगे बढ़ रही है.

- Advertisement -

यह वीडियो लखनऊ के हजरतगंज का बताया जा रहा है। सड़क पर स्कूटी के पीछे आ रहे एक राहगीर ने अपने सेलफोन कैमरे से बच्ची और बच्ची के इस खुले प्यार की तस्वीर खींच ली. बच्चा और लड़की का खुलकर प्यार का इजहार करने वाला यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।

सार्वजनिक स्थान पर अभद्रता फैलाने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया गया

राजधानी लखनऊ की सड़कों पर खुलेआम अपशब्दों का प्रचार करने वाले एक युवक को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है. डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा व उनकी टीम ने दोषी किशोर को पकड़ लिया है. पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता बांटने व अन्य कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी किशोर ग्रामीण परिवेश का रहने वाला है और उसके साथ गई महिला नाबालिग है.

- Advertisement -
- Advertisment -